कांकेर, 31 जनवरी । छत्तीसगढ़ के कांकेर में फिर एक कंकाल मिला है। इसके बहुत सारे हिस्से को जानवर नोच कर ले जा चुके थे। ऐसे में सिर्फ खोपड़ी और कुछ अन्य हिस्से ही बरामद हो सके हैं। उसके पास मिले कपड़ों के टुकड़ों से किसी महिला या युवती का होने का अंदेशा जताया जा रहा है। पुलिस ने कंकाल को जांच के लिए फॉरेंसिक में भेज दिया है। इसके साथ ही आसपास गुमशुदा हुए लोगों को लेकर भी जांच की जा रही है। मामला नरहरपुर थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, हल्बी चौकी के पलेवा में चीरचार पहाड़ी पर एक नर कंकाल पड़े होने की सूचना ग्रामीणों ने कोटवार को दी थी। इस पर उसने पुलिस को बताया। पुलिस पहुंची तो वहां पेड़ के नीचे कंकाल के टुकड़े पड़े थे। पुलिस को आशंका है कि तेंदुआ जंगल की ओर गई महिला या युवती को खींच कर ले गया था। इसके चलते शव के टुकड़े नहीं मिल सके हैं। फिलहाल पुलिस हत्या की बात से इनकार कर रही है।
इस साल जनवरी में अभी तक 4 हत्याएं हो चुकी हैं। इनमें एक नक्सली भी शामिल है। उसके सहित 2 अन्य की हत्याओं को लेकर पुलिस के पास कोई जानकारी नहीं है। इसके अलावा गोविंदपुर में मिला युवती का शव भी संदिग्ध बना हुआ है। इससे पहले बारदेवरी के पास 7 जनवरी को सड़क पर युवक की लाश मिली थी। कई जगह चोट के निशान थे। उसमें भी अभी तक हत्या या हादसा का पता नहीं चल सका है।