अरमान रजा
सीतापुर, 1 फरवरी । चित्रकला व स्लोगन प्रतियोगिता के विजेता किए गए पुरस्कृत। स्वामी स्वामी आत्मानंद विद्यालय नर्मदापुर के खुशबू पैंकरा को चित्रकारी में मिला तृतीय स्थान। राज्य अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण (क्रेडा) द्वारा ऊर्जा संरक्षण सप्ताह के तहत जिले में स्तरीय चित्रकला एवं स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

इसमें जिले के शासकीय-निजी स्कूलों के विद्यार्थियों ने भाग लिया था। दोनों विधायों में प्रथम तीन स्थान पर आने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।
विकासखण्ड मैनपाट नर्मदापुर के स्वामी आत्मानंद विद्यालय के विद्यार्थी खुशबू पैकरा को चित्रकारी में ग्रुप A तृतीय स्थान प्राप्त हुई।

ऊर्जा संरक्षण कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों और अभिभावकों को ऊर्जा संरक्षण के प्रति जागरूक करना है। ऊर्जा संरक्षण के उपायों को दैनिक जीवन में भी लागू करने से ऊर्जा की बचत की जा सकती है।