नई दिल्ली, 4 फरवरी । लोकसभा सांसद असैदुदीन ओवैसी की कार पर उत्तर प्रदेश में हमले की घटना के
बाद उन्हें जेड श्रेणी की सुरक्षा दी गयी है।
सूत्रों के अनुसार केन्द्रीय गृह मंत्रालय की ओर से श्री ओवैसी की जान को खतरे तथा उनकी सुरक्षा की समीक्षा के बाद यह निर्णय लिया गया है।
एआईएमआईएम सांसद श्री ओवैसी को जेड श्रेणी की सुरक्षा की जिम्मेदारी केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल को दी गयी है।
उल्लेखनीय है कि श्री ओवैसी ने कहा था कि गुरूवार को उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक नाके पर कुछ लोगों ने उनकी
गाड़ी पर हमला किया था।
बाद में उत्तर प्रदेश पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार भी किया था।
Previous Articleउत्तराखंड चुनाव में प्रचार करेंगे मरवाही उपचुनाव में विजयपताका लहराने वाले राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल
Next Article सुकमा व कांकेर में दो संक्रमित मरीजों की मौत