
पानीपत: – हरियाणा के पानीपत से एक ऐसा मामला सामने आया, जिसे सुनकर आप भी दंग रह जाएंगे. गुजरात के रहने वाले तूफान नामक शख्स की पत्नी पानीपत के रहने वाले एक शख्स के साथ भाग गई और यहां आकर उसने उससे शादी भी कर ली. जैसे ही महिला के पति को इसकी भनक लगी तो वह गुस्से में पानीपत के गांधी कॉलोनी आ पहुंचा, जहां उसकी पत्नी दूसरी शादी करके बैठी थी.महिला के पति तूफान ने इसका गुस्सा पत्नी के प्रेमी की मां पर उतारते हुए उस पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया,
जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गई. जानकारी के अनुसार जब तूफान अपनी पत्नी के प्रेमी के घर पहुंचा तो वह उसे ढूंढ रहा थ लेकिन जब वह उस घर में नहीं मिली, तो तूफान को गुस्सा आ गया और उसने पत्नी के प्रेमी की मां पर चाकू से हमला कर दिया. उसने महिला पर चाकू से 7 से 8 बार वार किया. जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई.डीएसपी सन्दीप कुमार के मुताबिक, जब उन्हें इस मामले की जानकारी मिली तो पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया. साथ ही उस पर धारा 307 के तहत मामला दर्ज कर लिया है.
फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.