बॉलीवुड की लेजेंड्री सिंगर और भारत रत्न सम्मानित दिग्गज सिंगर लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) कोरोना संक्रमित होने के चलते पिछले 28 दिनों से मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल के ICU में भर्ती हैं. अब खबर आ रही है कि स्वर कोकिला की हालत बेहद गंभीर हो गई है. उन्हें दोबारा वेंटिलेटर पर शिफ्ट किया गया है.
मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में लता मंगेशकर का इलाज कर रहे डॉक्टर ने मीडिया को बताया कि लता जी की तबीयत फिर से बिगड़ गई है. उन्हें वेंटीलेटर पर शिफ्ट किया है. डॉक्टर्स की एक टीम उनकी निगरानी कर रही है.
बता दें कि 92 साल की लता मंगेश्कर को उम्र से संबंधी अन्य समस्याएं भी हैं. कुछ दिनों पहले ही लता मंगेशकर के निधन की अफवाहें सामने आईं थीं. इसके बाद उनके ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर परिवार वालों ने कहा कि, कृपया झूठी खबरों पर ध्यान न दें और इन खबरों पर विराम लगा देना चाहिए.
Previous Article1000वें वनडे में जीत के लिए खेलेगा भारत
Next Article क्राइम मिस्ट्री फिल्म में नजर आयेंगी करीना कपूर