जगदलपुर, 06 फरवरी । राष्ट्रीय खनिज विकास निगम (एनएमडीसी) के अध्यक्ष सह प्रबंधक निदेशक (सीएमडी) सुमीत देब ने कहा है कि लौह अयस्क और इस्पात के क्षेत्र में हो रहे परिवर्तन का सामना करने के लिए कंपनी पूरी तरह से तैयार है।
अपने तीन दिन के दौरे पर दंतेवाड़ा के बैलाडीला पहुंचे श्री देब ने शुक्रवार को किरंदुल और शनिवार को बचेली स्थित एनएमडीसी की लौह अयस्क खनन इकाइयों का अवलोकन किया। उन्होंने बचेली में कहा कि एनएमडीसी सार्वजनिक क्षेत्र की देश में लौह अयस्क का सर्वाधिक उत्पादन करने वाली कंपनी है। एनएमडीसी ने भविष्य की जरूरतों के अनुसार अत्याधुनिक तकनीक और सूचना प्रौद्योगिकी के इस्तेमाल समेत खनन के क्षेत्र में हो रहे नवाचारों को अपनाया है। साथ ही अपने मानव संसाधनों को भी भविष्य की जरूरतों के अनुसार तैयार करने में अग्रणी है।