छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने ट्विटर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे एक फिल्मी गाने पर लोगों के साथ झूमते दिख रहे हैं. दरअसल सीएम बघेल के बेटे चैतन्य की आज यानी 6 फरवरी को शादी है. जिसके संगीत कार्यक्रम के वीडियो में सीएम बघेल डांस करते दिख रहे हैं. बता दें कि सीएम के बेटे चैतन्य ख्याति वर्मा के साथ रायपुर के एक निजी होटल में सात फेरे लेंगे. शादी की तमाम रस्मों की तस्वीरें भी सीएम ने शेयर की हैं.
रायपुर में होने वाली इस शादी में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी भी शामिल हो सकती हैं, हालांकि उनके आने का अभी आधिकारिक कार्यक्रम तय नहीं है. वहीं कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया भी पहुंच गए हैं. जानकारी के मुताबिक मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह, कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल, रणदीप सिंह सुरजेवाला व कई अन्य नेताओं का आना तय हो गया है.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का पूरा परिवार नवा रायपुर के रिसॉर्ट में मौजूद है। बारात से पहले की रश्में निभाई जा रही हैं। इस बीच महत्वपूर्ण राजनीतिक मेहमानों का आना जारी है। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, गुजरात के पूर्व मंत्री शक्ति सिंह गोहिल, बी.के. हरिप्रसाद, रणदीप सिंह सुरजेवाला जैसे नेता पहुंच गए हैं।
बताया गया, रविवार सुबह से ही विवाह की रश्में शुरू हो चुकी थीं। पूजा-अर्चना के बाद दोपहर में रिसॉर्ट के एक हिस्से से बारात निकालने की तैयारियां शुरू हुईं। दुल्हे चैतन्य से क्रीम कलर की डिजाइनर शेरवानी और कलगीदार साफा पहन रखा था। वहीं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सफेद रंग की शेरवानी और रंगीन साफा बांधा था। बाजे-गाजे के साथ बारात की तैयारी तेज थी।
सभी मंत्री और विधायक रिसॉर्ट में पहुंच गए हैं।कुछ दूसरे आमंत्रित नेता भी वहां पहुंच रहे हैं। इस बीच राजनीतिक हस्तियों का आना जारी है। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी पी.एल. पुनिया, सह प्रभारी सप्तगिरी शंकर उल्का, बिहार के दिग्गज नेता रहे शरद यादव की बेटी और कांग्रेस नेता सुभाषिनी यादव समेत कई नेता शनिवार को ही रायपुर पहुंच गए थे।
बताते चलें कि यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर सीएम भूपेश बघेल को स्टार प्रचारकों की लिस्ट में शामिल किया गया है. उत्तर प्रदेश चुनाव को लेकर वे लगातार यूपी का दौरा भी कर रहे हैं. सीएम बघेल यूपी के मेरठ में कांग्रेस द्वारा किये गए कार्यों की उपलब्धियां गिनाई थी. इस दौरान सीएम भूपेश ने दिल्ली, यूपी में अपने करीबियों व दिग्गज नेताओं को शादी का न्यौता दिया है. 3 फरवरी को रायपुर दौरे के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सीएम बघेल के पुत्र व पुत्रवधु से मुलाकात की थी. इस दौरान उन्होंने सीएम के वैवाहिक वर्षगांठ पर केट भी कटवाया था.