सहारनपुर,7 फरवरी । समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेताओं के दबाव में तमाम अधिकारियों पर भाजपा एजेंट के रूप में काम करने का आरोप लगाया है।
श्री यादव ने सोमवार को यहां संवाददाता सम्मेलन में आगरा के फतेहाबाद में एक दिव्यांग का डाक मतमत्र से जबरन भाजपा के पक्ष में वोट डलवाने उदाहरण देते हुए कहा कि ये अधिकारी डाक मतमत्र के नाम पर भाजपा के पक्ष में मतदान करवा रहे हैं। उन्होंने उक्त दिव्यांग मतदाता के एक वीडियो का भी जिक्र किया जिसमें वह कह रहा है कि उससे डाक मतपत्र भरवाने आये अधिकारी ने भाजपा के चुनाव चिह्न पर मुहर लगा दी जबकि उसने सपा के पक्ष में वोट देने की बात कही थी।
उन्होंने कहा कि तमाम अधिकारी भाजपा एजेंट की तरह काम कर रहे हैं। वह इसकी शिकायत पहले ही चुनाव आयोग से कर चुके हैं और आयोग की इन अधिकारियों को चुनाव ड्यूटी से हटाने की मांग भी की है। श्री यादव ने कहा कि आयोग अगर ऐसे अधिकारियों को नहींं हटायेगा तो पूरे प्रदेश में ऐसे ही पोस्टल बैलेट के नाम पर भारी मात्रा में अधिकारी भाजपा के पक्ष में फर्जी मतदान करा देंगे।
सपा अध्यक्ष ने कहा कि सपा फतेहाबाद की घटना को आधार बनाकर चुनाव आयोग के समक्ष पोस्टल बैलेट में भाजपा द्वारा करायी जा रही गड़बड़ियों का मुद्दा उठायेगी। उन्होंने कहा कि बैलेट से वोट डलवाने में धांधली के मामले में एक प्रशासनिक अधिकारी का सरेआम ये कहना, “ एक वोट से कुछ होता है क्या” बेहद गंभीर मामला है। चुनाव आयोग से अपेक्षा है कि ऐसे अधिकारियों को चिह्नित करके तुरंत निलंबित किया जाए।
श्री यादव ने कहा कि वृद्धों और दिव्यांगों से वोट डलवाने में धांधली के मामले में फतेहाबाद विधानसभा में पोलिंग पार्टी पर, मतदाता की इच्छा के विरूद्ध, ख़ुद ही मनमाना वोट डालने का गंभीर आरोप लगा है। इस मामले में चुनाव आयोग तत्काल कार्रवाई करे। इस घटना का हवाला देते हुए श्री यादव ने सपा-रालोद गठबंधन के सभी समर्थकों एवं कार्यकर्ताओं से मतदान के समय पूरी निगरानी रखने की भी अपील की। उन्होंने इस घटना का वीडियो भी साझा किया जिसमें उक्त विकलांग मतदाता कह रहा है कि वह साइकिल पर वोट डालना चाहता था, लेकिन अधिकारियों ने फूल पर डलवा दिया।
सपा-राष्ट्रीय लोक दल गठबंधन के चुनाव में प्रदर्शन के सवाल पर श्री यादव ने कहा कि सहारनपुर की सभी सातों सीटों पर गठबंधन के उम्मीदवार जीत दर्ज करेंगे। उन्होंने भरोसा जताया कि प्रदेश में सपा-रालोद गठबंधन को भारी बहुमत प्राप्त होगा।
उन्होंने भाजपा नेताओं पर झूठ बोलने और गुमराह करने का आरोप भी लगाया। श्री यादव ने कहा कि भाजपा में जो नेता जितना बड़ा है, वह उत्तर प्रदेश विधानसभा के चुनाव प्रचार में उतना ही बड़ा झूठ भी बोल रहा है।
सपा अध्यक्ष ने कहा कि गठबंधन की सरकार बनने पर ‘गाय’ को पूरी तवज्जो दी जायेगी। उन्होंने कहा कि गौशालाओं का बजट बढ़ाया जायेगा। साथ ही जो दूसरे आवारा पशु, किसानों के लिए समस्याएं पैदा कर रहे हैं, उससे भी किसानों को निजात दिलायी जाएगी।
Previous Articleयोगी आदित्यनाथ को धमकी, सामने आया इस लेडी डॉन का नाम
Next Article दलित, पिछड़ा वर्ग विरोधी है कांग्रेस : मायावती