ईटानगर,8 फरवरी । अरुणाचल प्रदेश के कामेंग क्षेत्र में रविवार को ऊंचाई वाले इलाकों में हिमस्खलन होने से गश्त कर रहे सेना के सात जवान लापता हो गए हैं जिनका अभीतक पता नहीं चल सका है।
रक्षा मंत्रालय के सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
तेजपुर स्थित रक्षा जनसंपर्क अधिकारी (पीआरओ) लेफ्टिनेंट कर्नल हर्षवर्धन पांडे ने कहा, “अभी तक सात जवानों की कोई खबर नहीं है। हालांकि गहन खोज और बचाव अभियान जारी है।”
अरुणाचल प्रदेश में कामेंग क्षेत्र के ऊंचाई वाले इलाकों में रविवार को भारतीय सेना के सात जवान गश्त कर रहे थे और उस वक्त भारी हिमस्खलन होने से सातों जवान फंस गए लेकिन अभी तक उनके फंसे होने की कोई खबर नहीं।
पीआरओ ने कहा कि लापता जवानों का पता लगाने के लिए खोज और बचाव अभियान जारी है और बचाव अभियान में सहायता के लिए विशेष टीमों को भेजा गया।
लेफ्टिनेंट कर्नल पांडे ने बताया कि इस इलाके में पिछले कुछ दिनों से भारी बर्फबारी होने पर मौसम बेहद खराब हो गया है।