भोपाल,8 फरवरी । मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने आज कहा कि ‘सेक्सटॉर्शन’ के मामलों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी, जिसके लिए साइबर सेल को निर्देश दिए जा रहे हैं।
श्री मिश्रा ने यहां पत्रकारों से चर्चा में कहा कि प्रदेश में सामने आए ‘सेक्सटॉर्शन’ के मामलों पर साइबर सेल को सख्त कार्रवाई के निर्देश दे रहे हैं। उन्होंने इसके साथ ही कहा कि वे ऐसे अपराध के शिकार होने वालों से भी अपील करते हैं कि वे बिना डरें मामले को हमारे संज्ञान में लाएं। हम उनकी निजता की पूरी रक्षा करते हुए उन्हें न्याय दिलवाएंगे।
प्रदेश में संचालित शासकीय और निजी गौशालाओं के समुचित प्रबंधन सुनिश्चित कराने को लेकर गृह मंत्री ने कहा कि इसके लिए सभी जिलाधीशों को अपने-अपने जिलों में अलग से एक अधिकारी तैनात करने के लिए कहा गया है।