धमतरी,8 फरवरी । छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में आज ट्रक की ठोकर से बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई।
पुलिस सूत्रों के अनुसार अर्जुनी थाना क्षेत्र के ग्राम कोलियारी में मछली पसरा मोड़ के पास ट्रक की ठोकर से एक व्यक्ति की मौत हो गई। ग्राम बारना निवासी हरीराम साहू 56 वर्ष, पुनाराम साहू उम्र 60 वर्ष के साथ धमतरी कोर्ट आया था। बाइक से दोनों वापस गांव लौट रहे थे। कोलियारी मोड़ के पास ट्रक ने पीछे से ठोकर मार दी। पुनाराम साहू सड़क की ओर गिर गया और ट्रक की चपेट में आ गया जिससे पुनाराम की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि हरीराम को शारीरिक चोट आई है।
डीएसपी एमएस चंद्रा ने बताया कि ट्रक को जब्त कर अर्जुनी पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।