पत्थलगांव,8 फरवरी ।छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में किराना दुकान के साथ नशे का कारोबार करने वाली महिला को पुलिस की टीम ने आज गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने बताया कि जशपुर थाना क्षेत्र के गढ़ाटोली में आरोपी महिला दशी बाई किराना दुकान का संचालन करती है। यह महिला किराना दुकान में ही गांजा का भी अवैध कारोबार करने की सूचना मिलने पर जांच की गई थी। नशे का कारोबार की पुष्टि होने पर पुलिस की टीम ने जब दबिश दी तो उसके पास एक किलो से अधिक अवैध गांजा भी जप्त किया।
जशपुर पुलिस ने आरोपी महिला के विरुद्ध नारकोटिक्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है।