
भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह और मोनालिसा का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जो कि बेहद ही सेड सॉन्ग का वीडियो है. इसमें एक्ट्रेस पवन के प्यार में नजर आ रही हैं. इसके बोल- ‘अंखिया लड़ल बा’ और एक साथ कई फिल्मों में काम किया है. एक समय था जब दोनों के अफेयर की खबरें मीडिया में खूब रही हैं. यहां तक ही एक्ट्रेस को भी पवन की पहली पत्नी के आत्महत्या की वजह माना जाता है. फिल्मों में दोनों की कैमिस्ट्री को दर्शकों की ओर से खूब पसंद किया जाता रहा है. ऐसे में अब मोनालिसा को पवन सिंह के प्यार में देखा गया है
और उन्होंने उन्हें सबके सामने लिपलॉक करके प्यार का इजहार किया है. उनका वीडियो वायरल (Viral video) हो रहा है. दरअसल, ये मामला रियल का नहीं बल्कि रील का है. आइए आपको बताते हैं आखिर क्या है
पूरा माजरा…दरअसल, ‘अंखिया लड़ल बा’ का वीडियो यूट्यूब पर वायरल हो रहा है. इस गाने को पवन सिंह और मोनालिसा पर फिल्माया गया है. गाने के वीडियो में देखने के लिए मिल रहा है कि वो दोनों ही स्टार्स रोमांटिक मूड में दिख रहे हैं और एक-दूसरे के संग प्यार में हैं. वीडियो की शुरुआत में पहले तो पवन सिंह म्यूजिक कंपनी में गाना गाते दिख रहे हैं और बाद में वो दोनों एक साथ एक ही कॉलेज में नजर आते हैं. इस दौरान एक्ट्रेस पीछे से आती हैं
और पवन को खींचकर उनके साथ लिपलॉक कर देती हैं. सबके सामने वो उनसे अपने प्यार का इजहार करती हैं. इसे दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है. इसमें दोनों कलाकारों के बीच कमाल की कैमिस्ट्री देखने के लिए मिल रही है.भोजपुरी सॉन्ग ‘अंखिया लड़ल बा’ के वीडियो को वेव म्यूजिक के यूट्यूब चैनल से जारी किया गया है. ये काफी पुराना है. गाने के वीडियो को 2015 में रिलीज किया गया था और तब से लेकर अब तक यानी 7 सालों में खबर लिखे जाने तक 59 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. इनके वीडियो को दो लाख से भी ज्यादा लोगों ने लाइक भी किया है. ये इन्हीं दोनों स्टार्स की भोजपुरी फिल्म ‘सईंया के साथ मड़इया में’ का है. इसे पवन ने ही अपनी बेहतरीन आवाज में गाया है. इनकी फिल्म उस समय हिट रही थी.
इसमें दोनों ने लव बर्ड का रोल प्ले किया था.भोजपुरी से दूर टीवी में एक्टिव हैं मोनालिसाजहां पवन सिंह इन दिनों भोजपुरी इंडस्ट्री में अपने हिंदी गानों से धमाल मचा रहे हैं और चारों ओर उनके ही गानों के चर्चे हैं. ऐसे में मोनालिसा कुछ समय से भोजपुरी फिल्मों से दूर हैं और छोटे पर्दे पर एक्टिव हैं. इन दिनों अब वो ओटीटी प्लेटफॉर्म में भी कदम रखने वाली हैं. उनके पास वेब सीरीज (Monalisa Web series) ‘धप्पा’ (Dhappa) और ‘रात्रि के यात्रि 2’ (Ratri ke Yatri 2) है, जिसकी शूटिंग में वो बिजी हैं. इसके अलावा वो टीवी सीरीयल ‘नजर’ (Nazar) में डायन की भूमिका निभाकर घर-घर में फेमस हो गई हैं.
