सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर हर खास और आम नागरिक बेटे की तारीफ कर रहा है। इस वीडियो में बेटा अपनी मां के लिए ऐसा कुछ करता दिख रहा है कि लोग यही कह रहे कि आज के समय में बेटा हो तो ऐसा। भगवान हर बेटे को ऐसा गुण दें। आईपीएस अधिकारी दीपांशु काबरा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से यह वीडियो शेयर किया है, जिसे हर देखने वाला शख्स तारीफ कर रहा है।
इस वायरल वीडियो में एक बेटा अपनी बुजुर्ग मां के लिए प्यार और सम्मान प्रदर्शित करता दिख रहा है। उनका ख्याल रखने की चिंता उसके चेहरे पर नजर आ रही है। इस वीडियो में बेटा अपनी मां को ठंड से बचाने के लिए स्कॉर्फ वाली टोपी पहनाते दिख रहा है। इसमें देखा जा सकता है कि मां संभवत: इतनी बुजुर्ग है कि खुद से टोपी नहीं पहन सकती और इसलिए बेटा इस काम में उनकी मदद कर रहा है।
बेटा बुजर्ग मां की जिस तरह चिंता कर रहा, उनका ख्याल रख रहा वह लोगों के दिल को छू रहा है। आईपीएस अफसर दीपांशु काबरा ने भी बेटे के इस काम की तारीफ करते हुए वीडियो सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है। बेटे ने ऐसा काम किया, जिसने हर शख्स का दिल जीता और मां के आशीर्वाद के साथ-साथ लोगों को नसीहत भी दी। लोग यही कह रहे कि यह बेटा आधुनिक जमाने का श्रवण कुमार है।
आईपीएस अधिकारी दीपांशु काबरा ने अपने पोस्ट में इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, बेटा हो तो ऐसा। खुशी होती है देखकर कि श्रवण कुमार जैसे पुत्र आज भी हैं। काश हर घर में ऐसे बेटे हो, जिससे समाज को कभी वृद्धाश्रमों की जरूरत न पड़े। सिर्फ पांच सेकेंड के इस वीडियो ने लाखों यूजर्स का दिल छू लिया हैं।