रायपुर, 11 फरवरी । दिसंबर में श्री कृष्णा ज्वेलर्स में हुए चोरी के मामले में पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। चारों आरोपी है मूलतः उड़ीसा के निवासी। आरोपियों के कब्जे से चोरी की 30 ग्राम सोना एवं 05 किलोग्राम चांदी तथा चोरी की रकम से आरोपी हेमंत जगत द्वारा क्रय किया गया 01 नग मोटर सायकल जुमला कीमती लगभग 5,00,000/- रूपये किया गया है जप्त।
मालूम हो कि प्रार्थी विजय कुमार ओझा ने थाना देवेन्द्र नगर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसका पंडरी मंडी गेट के पास जंघेल प्लाजा में श्री कृष्णा ज्वेलर्स के नाम से सोने चांदी की दुकान है। जिसमें प्रार्थी व उसका बड़ा भाई राम अवतार ओझा बैठते है। दिनांक 17.12.2021 को रात में दुकान बंद कर घर चले गये थे कि दिनांक 18.12.2021 को सुबह 05ः30 बजे काम्पलेक्स के मालिक महेन्द्र जंघेल ने प्रार्थी के भाई राम अवतार को फोन कर बताया कि दुकान में चोरी हो गई है कांच टूटा एवं शटर उठा है तथा सामान बिखरा है, तब प्रार्थी और उसका भाई दुकान जाकर देखें तो दुकान के अंदर तरफ का शटर हाफ उठा था और कांच टूटा था। दुकान के अंदर रखा सामान बिखरा हुआ था दुकान के गल्ले में रखा हुआ सोने चांदी के जेवरात नहीं थे। कोई अज्ञात चोर प्रार्थी के दुकान का ताला तोड़कर शटर उठाकर अंदर प्रवेश कर दुकान में रखें सोने एवं चांदी के जेवरातों को चोरी कर ले गया था। जिस पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना देवेन्द्र नगर में अपराध क्रमांक 185/21 धारा 457, 380 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल द्वारा चोरी की घटना को गंभीरता पूर्वक लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर तारकेश्वर पटेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध अभिषेक माहेश्वरी, नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाईन वीरेन्द्र चतुर्वेदी, प्रभारी सायबर सेल एवं थाना प्रभारी देवेन्द्र नगर को अज्ञात आरोपी की पतासाजी कर जल्द गिरफ्तार करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में सायबर सेलएवं थाना देवेन्द्र नगर की संयुक्त टीम द्वारा घटना स्थल का बारिकी से निरीक्षण किया जाकर प्रार्थी उसके भाई सहित सहित आसपास के लोगों से विस्तृत पूछताछ किया गया। घटना स्थल निरीक्षण व तरीका वारदात के आधार पर चोरी की घटना को किसी बाहरी गिरोह द्वारा अंजाम देना प्रतीत हो रहा था, जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा बाहरी गिरोह को फोकस करते हुए भी कार्य करना प्रारंभ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा घटना स्थल व उसके आसपास लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेजों का अवलोकन करने के साथ ही तरीका वारदात के आधार पर चोरी के पुराने आरोपियों के संबंध में भी तस्दीक कर उनकी गतिविधियांे पर सतत् निगाह रखीं जा रहीं थी। इसके साथ ही दुकान में काम करने वाले कर्मचारियों से पृथक – पृथक पूछताछ करने के साथ ही पूर्व में दुकान में काम छोड़ चुके कर्मचारियों के संबंध में भी जानकारी एकत्र की जा रहीं थी। प्रकरण में मुखबीर लगाने के साथ ही तकनीकी विश्लेषणों के माध्यम से भी अज्ञात आरोपी की पहचान सुनिश्चत करने के प्रयास किये जा रहे थे। इसी दौरान सायबर सेल की टीम के सदस्यों को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि बलांगीर उड़ीसा का शातिर चोर सुनील सोना उर्फ बिलवा को कुछ व्यक्तियों के साथ दिनांक घटना को घटना स्थल के आसपास संदिग्ध अवस्था में देखा गया था। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा सुनील सोना उर्फ बिलवा की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया, इसी दौरान उसकी उपस्थिति बलांगीर उड़ीसा में होना पाये जाने पर सायबर सेल एवं थाना देवेन्द्र नगर की 08 सदस्यीय टीम को उड़ीसा रवाना किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा उडीसा पहुंचकर आरोपी की पतासाजी करते हुए आरोपी सुनील सोना उर्फ बिलवा को पकड़ने में सफलता मिलीं। प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी सुनील सोना उर्फ बिलवा द्वारा अपने 03 अन्य साथी जिसमें हेमंत एवं आलेख पंडरी रायपुर निवासी है, के साथ मिलकर उक्त ज्वेलरी दुकान में चोरी को अंजाम देना बताया गया। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा घटना में संलिप्त सुभाष छुरा, हेमंत एवं आलेख को भी पकड़ा गया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि सुनील सोना एवं सुभाष छुरा उडीसा से रायपुर आकर हेमंत एवं आलेख के पास रूके थे एवं चारों आरोपी कुछ दिनों से लगातार जवेलरी दुकान का रेकी करते हुए दिनांक घटना को चोरी की घटना को अंजाम दिये। घटना के पश्चात् चारों आरोपी चोरी की सोने एवं चांदी के जेवरात को लेकर उडीसा फरार हो गये तथा चोरी की सोने एवं चांदी के जेवरातों को भूरसोदा सराफ एवं कुंजबिहारी सराफ जो बलांगीर उडीसा में ज्वेलरी दुकान का संचालन करते है के पास बिक्री कर दिये थे। जिस पर चोरी की सोने एवं चांदी के जेवरात क्रय करने पर कुंजबिहारी सराफ को गिरफ्तार किया गया तथा आरोपी भूरसोदा सराफ को इस बात की जानकारी होने पर वह फरार हो गया, जिसकी पतासाजी की जा रहीं है।
आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की 30 ग्राम सोना, 05 किलोग्राम चांदी तथा चोरी की रकम से आरोपी हेमंत जगत द्वारा क्रय किया गया 01 नग मोटर सायकल जुमला कीमती लगभग 5,00,000/- रूपये जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध अग्रिम कार्यवाही किया गया।
गिरफ्तार आरोपी
- सुनील सोना उर्फ बिलवा पिता बुडू सोना उम्र 35 साल निवासी ग्राम देहली थाना सिंदेकला जिला बलांगीर उडीसा।
- सुभाष छुरा उर्फ मियो पिता कपूरचंद छुरा उम्र 35 साल निवासी ग्राम बोवर्तीपुरा थाना सिंदेकला जिला बलांगीर उड़ीसा।
- आलेख बघेल पिता स्व0 रेणु बघेल उम्र 50 साल निवासी ग्राम चपरिया थाना केगांव जिला कालाहाण्डी उड़ीसा, हाल पता – लक्ष्मी नगर मोवा थाना पंडरी रायपुर।
- हेमंत जगत पिता गनपत जगत उम्र 33 साल निवासी ग्राम तुकला थाना राजा खरियार केगांव जिला नुवापाड़ा उड़ीसा हाल पता- लोधीपारा जय हिंद चौक थाना पंडरी रायपुर।
- कुंज बिहारी सराफ पिता दीनाबंधु सराफ उम्र 33 साल निवासी भोईपाड़ा थाना मूड़ीबहाल जिला बलांगीर उड़ीसा (क्रेता)।
- फरार आरोपी – भूरसोदा सराफ उर्फ कुंदरू पिता दीनाबंधु सराफ उम्र 40 साल निवासी भोईपाड़ा थाना मूड़ीबहाल जिला बलांगीर उड़ीसा (क्रेता)। कार्यवाही में सायबर सेल से सउनि. संतोष सिंह, प्र.आर. राधाकांत पाण्डेय, अनुप मिश्रा, कृपासिंधु पटेल, कुलदीप द्विवेदी, संदीप दीक्षित, आर. प्रमोद बेहरा, आशीष पाण्डेय, संतोष सिन्हा, आशीष राजपूत, संदीप सिंह तथा थाना देवेन्द्र नगर से प्र.आर. पुरूषोत्तम साहू एवं आर. तरूण साहू की महत्वपूर्ण भूमिंका रहीं।