प्रेमी से हुई थी 7वीं बेटी, हत्या के बाद गड्ढे में छिपाया
बिलासपुर, 12 फरवरी । नवजात के शव मामले का खुलासा आज पुलिस ने किया। मानवता को कलंकित करने वाली ये खबर मामला तोरवा थाना क्षेत्र के देवरीडीह गांव का है। जहां पर एक मां अपनी ही नवजात बच्ची की हत्या कर दी. दरअसल दो दिन पहले दो टुकड़ों में मिले नवजात के शव की जांच पुलिस कर रही थी। इस मामले में पुलिस ने चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। जांच में यह बात सामने आई कि मां ने ही बच्ची की हत्या की थी। मां ने पटककर हत्या के बाद बच्ची के शव को मिट्टी में गाड़ दिया था। जहां से कुत्ते शव को उखाड़ ले गए। जिसे कुत्तों ने नोचा था। महिला की पहले से छह बेटियां हैं और सातवीं बेटी उसके प्रेमी से हुई थी। महिला का पति उससे अलग रहता है।

मामले का खुलासा तब हुआ, जब देवरीडीह में रहने वाली गुड्डी विश्वकर्मा ने बुधवार सुबह अपने घर के आंगन में मासूम बच्ची का शव देखा। बच्ची का शव 2 टुकड़ों में मिला था। उसका धड़ सिर से अलग हो गया था। इसके बाद उसने पुलिस को सूचना दी थी। पुलिस ने आशंका जताई थी कि शव को कुत्तों ने नोचा होगा और शव को आंगन में लाकर फेंक दिया होगा।
पुलिस ने जांच शुरू की और आस-पास के लोगों से पूछताछ की तो पुलिस को पता चला कि गांव की राधिका यादव (46) नाम की महिला गर्भवती थी। इस पर पुलिस ने राधिका को हिरासत में लिया और पूछताछ की तो उसने बताया कि पिछले 3 साल से उसका किसी व्यक्ति के साथ प्रेम चल रहा है। इससे वह गर्भवती हो गई थी। उसने बताया कि उसने गर्भपात कराने का प्रयास किया। मगर वह सफल नहीं रही।
जब 5 फरवरी को उसकी बच्ची हो गई तो उसने पहले 3 दिन तक अपने पास रखा। फिर बच्ची को 8 से 9 तारीख की दरमियानी रात को जमीन में पटक दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। इसके बाद उसने शव को गड्ढे में छिपा दिया था। महिला का कहना है कुत्तों ने बच्ची के शरीर को नोचा होगा। इस कारण उसके 2 टुकड़े हो गए। वहीं पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में भी बच्ची के सिर में क्लोटिंग की बात सामने आई थी।
पुलिस को आसपास के लोगों ने बताया कि राधिका जब गर्भवती हुई तो वह आसपास के लोगों से छिपकर रहती थी, जिससे किसी को उसके गर्भवती होने की खबर ना लग सके और जब वह डिलीवरी कराए तो भी इसका पता किसी को भी ना चल सके। इसके बावजूद आस-पास के कुछ लोगों को उसके गर्भवती होने की जानकारी लग गई थी।
आरोपी महिला की पहले से 6 लड़कियां हैं। जिसमें 2 की शादी हो चुकी है। एक 15 साल की है, 3 और लड़कियां हैं, जो 4 से 10 साल के उम्र के बीच की हैं। इनमें से एक लड़की अपनी बड़ी बहन के साथ उसके ससुराल में रहती है।