बालोद। जिले से सड़क दुर्घटना की हृदयविदारक घटना सामने आई है। यहाँ तीन फायरकर्मी ड्यूटी जा रहे थे तभी सड़क हादसे का शिकार हो गए। घटना गुरुर थाना क्षेत्र की है।
जानकारी के अनुसार बीते शुक्रवार रात करीब 8 बजे जमरूवा स्थित अग्निशमन यंत्र कार्यालय में तीन दमकल कर्मी एक बाइक में सवार होकर ड्यूटी पर जा रहे थे। इस दौरान बालोद धमतरी मार्ग के ग्राम जगतरा के पास आबकारी विभाग की तेज रफ्तार मेटाडोर ने तीनों बाइक सवारों को अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में तीनो की मौके पर मौत हो गई। हादसे में जान गवाने वाले की पहचान पोखन साहू, जीवन लाल ठाकुर, रतन लाल साहू के रूप में हुई है। घटना के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।