सतेंद्र कुमार
झांसी, 14 फरवरी । झांसी के मऊरानीपुर में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होनें कहा इन पार्टियों में लोकतंत्र को बढ़ाने की कोई ललक नहीं है। ये परिवारवाद पार्टियां देश और दुनिया के लोकतंत्र पर धब्बा है। ये पार्टियां उत्तर प्रदेश और देश का भला नहीं कर सकती है। ये कांग्रेस पार्टी है पहले जवाहर लाल नेहरू, फिर इंदिरा गांधी, राजीव गांधी, सोनिया गांधी, राहुल गांधी, क्या ये लोग देश का भला कर सकते हैं?

अपना दल संयुक्त भाजपा की प्रत्याशी डॉ रश्मि आर्य को जिताने की अपील की सोमवार को भारत सरकार के गृह मंत्री एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह चुनावी सभा को संबोधित करने मऊरानीपुर दमेलेे फिल्ड पर पहुंचे उनके आगमन के पूर्व झांसी सांसद अनुराग शर्मा ,जिला पंचायत अध्यक्ष पवन गोतम,दीप माला,कालका प्रसाद निरंजन प्रदेश उपाध्यक्ष अपना दल विधायक। बिहारी लाल आर्य अरुण सिंह पठा,जिला के बड़े बड़े नेता पदाधिकारियों ने अपने अपने विचार रखे सभी ने एक जुट होकर अपना दल की प्रत्याशी डॉ रश्मि आर्य को विजय बनाने की अपील की अमित शाह ने सपा बसपा काग्रेस को आड़े हाथों लिए उनके द्वारा कराए गए कामों को गिनाया व भाजपा के द्वारा कराए गए विकास को जनता के बीच बताया उन्होंने जनता को अवगत कराया की बुंदेलखंड का विकास होगा हजारों की संख्या में जनता की भीड़ मौजूद रही ।
इस दौरान अमित शाह बोले 5 साल के अंदर उत्तर प्रदेश और ग़रीबों की ज़मीन को अखिलेश यादव के गुडों ने कब्जाई। योगी आदित्यनाथ ने 2,000 करोड़ रुपए की ज़मीन पर बुलडोजर घुमाकर खाली करवा दिया। अखिलेश यादव ने 5 सालों में अपने परिवार के 45 सदस्यों को अलग-अलग पद पर बैठाने का काम किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 45 योजनाओं को आपके घर में भेजने का काम किया है।
जनसभा को संबोधित करते हुए शाह ने कहा एक समाजवादी इत्र वाले के पास से ढेरों नोटों की गड्डी मिली है। अखिलेश जी कहने लगे की प्रधानमंत्री मोदी जी ने रेड क्यों कराई। अखिलेश जी, अगर टैक्स नहीं भरा हो तो रेड तो होगी ही। आपका इस इत्र वाले से आखिर रिश्ता क्या है? बुंदेलों के पास मेहनतकश युवा हैं, विशाल भूमि है। लेकिन पानी और बिजली नहीं थी। मोदी जी औऱ सीएम योगी जी ने बुंदेलखंड के पानी के संकट को अच्छे से समझा है। हम ढेर सारी योजनाएं लाएं हैं, जिससे यहां पानी का संकट समाप्त हो जाएगा।