भारत रत्न लता मंगेशकर को स्वरांजलि द्वारा दी गई श्रद्धांजलि
रायपुर, 15 फरवरी । भारत रत्न स्वर कोकिला स्व. लता मंगेशकर को कलाकारों ने स्वरांजलि के माध्यम से अपनी श्रद्धांजलि दिए स्वरांजलि कार्यक्रम में नया सवेरा संस्था सहित प्रदेश के विभिन्न विधाओं के कलाकारों ने मिलकर स्वर कोकिला लता मंगेशकर जी को श्रद्धांजलि देने कार्यक्रम का आयोजन किया कार्यक्रम में बतौर अतिथि सूफी गायक पद्मश्री भारती बंधु, पद्मश्री मदन चौहान, पद्मश्री डॉ राधेश्याम बारले, रंगमंच के सुप्रसिद्ध अभिनेता एवं लोक गायक डॉ. पुरुषोत्तम चंद्राकर, वाद्य सर्जक रिखी क्षत्रिय, सुप्रसिद्ध गायक कुलेश्वर ताम्रकार, बीएल कुर्रे, पुष्, मौसमी कमल टंडन, पायल शर्मा
इस अवसर पर स्वरांजलि देते हुए पद्मश्री राधेश्याम बारले ने कहा कि कलाकारों के लिए किसी का जाना एक कला युग का अंत हो जाता है।

कार्यक्रम में स्वरांजलि देते हुए डॉक्टर पुरुषोत्तम चंद्राकर ने कहा कि स्व. लता जी का जाना सर्व कला बिरादरी एवं समाज के साथ पूरे विश्व के लिए अपूरणीय क्षति है। स्वरांजलि सभा में पद्मश्री भारती बंधु पद्मश्री मदन चौहान डॉक्टर पुरुषोत्तम चंद्राकर एवं पुष्पा साहू ने गीतों के माध्यम से श्रद्धांजलि अर्पित किए।
कार्यक्रम में विभिन्न विधाओं के लिए सम्मान दिया गया जिसमें स्वर कोकिला भारत रत्न लता मंगेशकर स्मृति सम्मान पंथी भरथरी व लोकगीतों की विशिष्ट गायिका अमृता बारले, छत्तीसगढ़ कला रत्ना सम्मान लोक गायक एवं रंगमंच अभिनेता डॉक्टर पुरुषोत्तम चंद्राकर को, स्वर पुरोधा सम्मान कुलेश्वर ताम्रकार को छत्तीसगढ़ कला शिरोमणि सम्मान पुष्पा शंकर साहू को प्रदान किया गया। कार्यक्रम में एएसपी कविलास टंडन, डॉ विनोद सोनी, ब्रह्म देव पटेल, कमल चंद्राकर, अजय चंद्राकर, गायिका छाया, पवन बंजारे, रेनू जांगड़े, आदि उपस्थित रहे।