नई दिल्ली। राजस्थान के जालोर में एक मामा ने 12 साल की भांजी की हत्या कर शव कुएं में फेंक दिया। आरोपी उसके साथ दुष्कर्म करने का प्रयास कर रहा था, इस दौरान बच्ची चिल्लाने लगी तो उसने गला दबाकर उसे मार डाला। बाद में शव कुएं में फेंक कर फरार हो गया। पुलिस ने मामले का खुलासा कर रमेश कुमार चौधरी पुत्र रणछोड़ राम निवासी बादनवाड़ी को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार 12 फरवरी को आहोर थाना क्षेत्र के गांव बादनवाडी स्थित एक कुएं में 12 साल की बच्ची का शव मिला था। मामले की जांच कर रही टीम ने जांच कर आसपास के लोगों से पूछताछ की। इसमें सामने आया कि बच्ची के मामा रमेश कुमार को वारदात के दिन उसे करण सिंह राजपुरोहित के डेरे पर ले जाते हुए देखा गया था।
पुलिस ने रमेश को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने सच उगल दिया। आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह अपनी भांजी को 12 फरवरी को सुनसान डेरे पर ले गया था। यहां दुष्कर्म करने के दौरान वह चिल्लाने लगी। पकड़ने जाने के डर से उसने गला घोटकर उसकी हत्या कर दी और कुएं में डाल कर फरार हो गया।