
नई दिल्ली। फिरोजाबाद की एक युवती ने दिल्ली के एक अस्पताल में सर्जरी कराकर अपना प्राइवेट पार्ट बदलवा लिया। इसके बाद उसने अपनी सहेली से मंदिर में शादी कर ली। सहेली के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने नोएडा से दोनों को पकड़ा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।पड़ोस में रहने वाली दो युवतियों में बचपन से दोस्ती है। दोनों ने साथ साथ पढ़ाई की। 25 वषीय युवती भी फिरोजाबाद से कई बार सहेली से मिलने नोएडा गई। फिरोजाबाद आने पर दोनों एक साथ रहती थी। आठ फरवरी को युवती मां से बाजार जाने की बात कहकर घर से निकली, फिर वापस नहीं आई। उसके लापता होने की परिजन ने पुलिस को सूचना दी पता चला कि युवती नोएडा स्थित सहेली के पास है और दोनों ने विवाह कर लिया है। पुलिस परिजन के साथ नोएडा पहुंची और दोनों को पकड़ लिया। जांच में पुलिस को पता चला कि युवती ने दो माह पूर्व दिल्ली के एक अस्पताल में निजी अंग परिवर्तन कराया था। एसपी सिटी मुकेश चंद्र मिश्र का कहना है कि युवती ने अपनी सहेली से विवाह किया है। युवती के परिजन ने मुकदमा दर्ज कराया है। मामले की जांच की जा रही है।