जप्ती- 52 पत्ती ताश एवं नकदी रकम 5100 /-
खोम सिंह ठाकुर तखतपुर
TV 36 hindustan
तखतपुर – वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन पर क्षेत्र में लगातार अवैध कार्य में संलिप्त व्यक्तियों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है इसी दौरान सूचना प्राप्त होने पर ग्राम कुआं धान मंडी के पीछे कुछ जुआड़ी 52 पत्ती का ताश पर रूपये पैसे का दांव लगाकर जुआ खेल रहे थे जिस पर थाना प्रभारी निरीक्षक मोहन भारद्वाज द्वारा टीम गठित कर धान मंडी के पीछे ग्राम कुआं में घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किया गया जहां जुआड़ियों के कब्जे से 52 पत्ती ताश तथा कुल रकम 5100 रुपए को विधिवत जप्त के जुआड़ियों के ऊपर 13 जुआ एक्ट की कार्यवाही की गई है ।
आरोपी – 1. राजू मेहर पिता राम स्नेही उम्र 38 साल निवासी जरौंधा
- जवाहर लाल सोनवानी पिता सोनऊराम उम्र 52 साल निवासी कुआ,
- चंद्रेश कौशिक पिता बजरंग उम्र 45 साल निवासी कुआं
- सोहन रजक पिता संतोष उम्र 30 साल निवासी कुआं
- योगेश पांडे पिता रामलोचन उम्र 39 साल निवासी जरौंधा
- मेवा प्रसाद पिता फेकुलाल उम्र 35 साल निवासी कुआ
- हर्ष मिरी पिता लोमश राम उम्र 18 साल साकिन कुआं।
कार्यवाही में निरीक्षक मोहन भारद्वाज, सहायक उप निरीक्षक संतोष पात्रे, प्रधान आरक्षक अशोक कश्यप आरक्षक तरुण केशरवानी आकाश निषाद ओंकार सिंह राजपूत ओम प्रकाश खुटे प्रीतम ध्रुव पंकज यादव सोम कुमार उइके का विशेष भूमिका रहा है।