भिंड, 18 फरवरी। मध्यप्रदेश के भिंड जिले में आज बोर्ड परीक्षा के पहले दिन एक परीक्षार्थी ने आत्महत्या का प्रयास किया। वह दोपहर परीक्षा देकर घर लौटा और घर के अंदर ही फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया, जिसे समय रहते परिजनों से देख लिया, जिसके चलते उसकी जान बच गयी।
शहर के बीटीआई रोड के महावीर नगर में रहने वाले 17 वर्षीय राम अवतार सिंह बारहवीं का छात्र है। सुबह बोर्ड परीक्षा शुरू होने पर राम अवतार सिंह पहले दिन अंग्रेजी का पेपर देने के लिए पहुंचा। परीक्षार्थी का अंग्रेजी का पेपर बिगड़ गया। जब वो दोपहर घर पहुंचा तो परिजनों ने पेपर के बारे में पूछा। इस पर परीक्षार्थी ने पेपर बिगड़ने की बात बतायी, जिस पर परिजनों द्वारा उसे पढ़ाई पर ध्यान न देने की बात पर डांटा।
शाम को परीक्षार्थी आत्महत्या करने की कोशिश कर रहा था। इतने में उसकी बहन भाई के कमरे में पहुंची। इसी समय भाई फंदा बनाकर झूलने की कोशिश कर रहा था। बहन के चीखने पर परिजन आ गए और तत्काल रस्सी को काटकर सीधे अस्तापल लेकर पहुंचे। चिकित्सक की देख रेख में परीक्षार्थी अस्पताल में भर्ती रहा, फिर रात को उसे घर भेज दिया गया। हालांकि पुलिस के पास यह मामला नहीं पहुंचा। अस्पताल चौकी में इस बात की सूचना दर्ज हुई है।