नई दिल्ली: टीम इंडिया वेस्टइंडीज के बाद श्रीलंका के खिलाफ भिड़ने वाली है. इस सीरीज के साथ ही भारत को एक नया टेस्ट कप्तान भी मिलने वाला है. बहुत लंबे समय से भारतीय क्रिकेट फैंस को इंतजार था कि भारत का नया टेस्ट कप्तान कौन होगा. लेकिन अब बीसीसीआई ने इसका ऐलान कर दिया है. बता दें कि विराट कोहली ने हाल ही में टेस्ट टीम की कप्तान छोड़ी थी.
भारत को मिला नया टेस्ट कप्तान
विराट कोहली के कप्तानी पद छोड़ने के बाद टीम इंडिया को नया टेस्ट कप्तान मिल चुका है. विराट के बाद वनडे और टी20 टीम के कप्तान रोहित शर्मा ही टेस्ट टीम की भी कमान संभालेंगे.