धमतरी, 19 फरवरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी शहर में आज ट्रक की चपेट में आने से एक छात्र की मौत हो गयी।
पुलिस सूत्रों के अनुसार कोतवाली थाना क्षेत्र के अंबेडकर चौक के समीप एक ट्रक स्कूटी के बीच हुए टक्कर में स्कूटी पर सवार छात्र विपुल सोनी गंभीर रुप से घायल हो गया। घायल अवस्था में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया।
इस घटना में स्कूटी पर सवार एक महिला को चोट आयी है। पुलिस ने ट्रक चालक को हिरासत में लेकर ट्रक जप्त कर लिया है।