कोटा। राजस्थान के कोटा में एक बड़ा हादसा हो गया है। दरअसल यहां एक कार चंबल नदी में गिर गई है. हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई है। कार में मौजूद लोग बाराती बताए जा रहे हैं। मरने वालों में दूल्हा भी शामिल है।
बता दें कि दूल्हे की कार नयापुरा पुलिया से गुजर रही थी, तभी कार अनियंत्रित होकर कार पुलिया से नीचे चंबल नदी में गिर गई।ये बारात चौथ का बरवाड़ा से आई थी।
कार नदी में गिरने के बाद हड़कंप मच गया मौके पर लोगों की भारी भीड़ लग गई है। मृतकों के परिजनों को हादसे की सूचना दे दी गई है।शवों को पोस्टमार्टम के बाद उनके परिजनों को सौंपा जाएगा।