सड़क दुर्घटनाओं को गंभीरता पूर्वक लेते हुए दुर्घटनाओं तथा सड़क दुर्घटनाए रोकने हेतु प्रयास करने के दिए निर्देश
पुलिस नियंत्रण कक्ष के सभागार में *पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल* ने सभी राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों की बैठक ली इस दौरान उन्होंने बारी-बारी से सभी थानेदारों से थानों में लंबित अपराध, चालान, मर्ग, शिकायतों की समीक्षा कर उनके 31/3/22 तक निकाल हेतु निर्देश दिए ।
राजपत्रित अधिकारी गौरेला एवं मरवाही को अपने - अपने अनुविभाग के लंबित अपराध, मर्ग का साप्ताहिक पर्यवेक्षण कर निकाल हेतु विवेचकों को आवश्यक दिशा - निर्देश दिये जाने हेतु निर्देश दिये।
पुलिस अधीक्षक ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिये कि यातायात को प्रभावित करने वाले ऐसे दुकानदार जो दुकान के बाहर सामान निकाल कर रखते है उनके विरुद्ध नगर पंचायत से समन्वय स्थापित कर कार्यवाही किए जाए ताकि यातायात अवरुद्ध न हो। सड़क दुर्घटना में कमी लाने हेतु शराब सेवन कर वाहन चलाने वालों के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही किया जावे । पुलिस अधीक्षक ने सभी थाना प्रभारी एवं यातायात प्रभारी को निर्देश दिए कि वाहन चेक करते समय अनावश्यक ग्रामीणों एवं परिवार वालों को परेशान न किया जावे। वाहन चालकों के द्वारा उपेक्षा पूर्वक दुर्घटना कारित करने पर उनके लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्यवाही अमल में लाई जावे। साइबर क्राइम को रोकने के लिए जिले में सभी थाना प्रभारी चलित थानों एवं अन्य कार्यक्रमों के अवसर पर इसका व्यापक स्तर पर जानकारी आमजनों को दिए जाने हेतु निर्देश दिए। धानों के साफ - सफाई , रिकार्ड रख - रखाव पर विशेष ध्यान दिया जावे। साथ ही पुलिस अधीक्षक ने कहा कि थानों पर पहुंचने वाले हर व्यक्ति के साथ शिष्ट व्यवहार करें। उनकी फरियाद को सुना जावे और उसका त्वरित निराकरण किया जावे। अवैध कार्यों में लिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जावे। गांजा, शराब, जुआ, सट्टा पर लगातार प्रभावी कार्यवाही किए जाने का निर्देश दिए।
अपराध समीक्षा बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अर्चना झा, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अशोक वाडेगांवकर, आई. तिर्की, रक्षित निरीक्षक, समस्त थाना प्रभारी, यातायात प्रभारी, चौकी प्रभारी एवं कार्यालयीन स्टाफ उपस्थित रहे ।