
आरंग– धार्मिक नगरी आरंग के महामाया पारा में 23 फरवरी से 02 मार्च तक श्रीमद भागवत सप्ताह कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन होगा।जिसमे राजनांदगांव से पधारे पं.शुभम कृष्णा जी महाराज अपने श्रीमुख से श्रद्धालुओं को श्रीमद भागवत का रसपान कराएंगे।आयोजन को लेकर सजल चंद्राकर ने बताया कि माँ महामाया की कृपा से और महामाया पारा वासियों के सहयोग से श्रीमद भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है।

23 फरवरी को कलश यात्रा के बाद कथा प्रारंभ होगी,24 फरवरी से 2 मार्च तक प्रतिदिन दोपहर 3 बजे से 6 बजे तक राजनांदगांव से पधारे पंडित शुभम कृष्णा जी महाराज प्रवचन देंगे।