जितेश्वर साहू
मुंगेली, 24 फरवरी। मुंगेली जिला अंतर्गत ग्राम पंचायत सोढार में डोर टू डोर वैक्सीनेशन का कार्य महाअभियान के रूप में किया गया। जिसमे विश्व मे फैली महामारी कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है! इस महामारी को खत्म करने के लिए कोविड-19 टीका सुरक्षित एवं प्रभावी है यह महाभियान कलेक्टर के निर्देशानुसार मुंगेली जिला के सभी ग्राम पंचायतों को कोरोना के दूसरा डोज के लिए लक्ष्य दिया गया था जिसमें सोढ़ार पंचायत को 179 लक्ष्य दिया गया था।

डोर टू डोर जाकर 110 लोगों को टीका लगाया गया। इसमें प्रमुख रूप से शिक्षक प्रभारी, वैक्सीनेटर ,पंचायत सचिव, सरपंच,रोजगार सहायक,मितानिन उपस्थित रहे।