झाँसी जिले के अंतर्गत आने बाले बंगरा ब्लॉक के नजदीकी ग्राम तेजपुरा में फिर हुआ एक भीषण हादसा बाइक दुर्घटना हो गई जिसमें थाना उल्दन इमलिया निवासी सरजू शरण उम्र 50 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गए प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सरजू सारण झांसी की तरफ से बंगरा के लिए आ रहे थे तभी तेजपुरा ओवर ब्रिज के ऊपर अज्ञात वाहन ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी जिसमें सरजू शरण गंभीर रूप से घायल हो गए मौके पर उपस्थित लोगों ने पीड़ित को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बंगरा पहुंचाया जहां पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार करते हुए झांसी के लिए रेफर कर दिया बता दें कि इसी हफ्ते में कई बार एक्सीडेंट हो चुके है
क्यू की हाईवे बन जाने से लोग बाघ वाहनों को स्पीड में ले जाते हैं और उनका संतुलन बिगड़े जाने पर कोई ना कोई हादसा होता जाता है और हाईवे पर अन्ना जानवर भी घूमते रहते हैं जिससे लोगों को रात में भी कई समस्याएं आती रहती हैं बंगरा व तेजपुर अन्य जगह पर भी बैठे हुए रहते हैं हाईवे पर कभी-कभी यह अन्ना जानवर फसलों को भी नुकसान करते रहते हैं जिससे गरीब किसानों की फसलें भी नष्ट हो जाती हैं और गांव में भी गौशाला होने के बाद भी अन्ना जानवर सड़कों वह खेतों में जाते रहते हैं सड़कों पर बैठे अन्ना जानवरों से भी कई बार एक्सीडेंट हुआ कई ऐसे हादसे होते रहते हैं
झांसी से ब्यूरो रिपोर्ट सत्येंद्र कुमार