राजस्थान। बाड़मेर में सिणधरी थाना हल्के के कमठाई गांव में एक महिला के साथ मारपीट कर प्राइवेट पार्ट में मिर्ची डालने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। महिला पर हो रहे अत्याचार का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने पुलिस को तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए। पुलिस ने दो महिलाओं को हिरासत में लिया और पीड़िता का मेडिकल करवाया है।
पुलिस के अनुसार एक महिला अपनी बहू को लेने के लिए कमठाई स्थित मायके गई थी। इस दौरान बहू के मायके पक्ष की महिलाओं से उसका विवाद हो गया। इस दौरान दो महिलाओं ने पीड़िता के साथ मारपीट की और प्राइवेट पार्ट में मिर्ची डाल दी। किसी व्यक्ति ने इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो बनाया और सोशल मीडिया वायरल कर दिया।
पुलिस ने वीडियो के आधार पर दो महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया है।