
नई दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट ने रामायण में वर्णित ‘रामसेतु’ को राष्ट्रीय धरोहर का दर्जा देने की मांग संबंधी याचिका पर लगभग दो साल बाद शीघ्र सुनवाई करने की अर्जी को स्वीकार कर ली। चीफ जस्टिस एनवी रमना की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यीय खंडपीठ ने सांसद सुब्रमण्यम स्वामी की गुजारिश को स्वीकार करते हुए कहा कि वह इस मामले में नौ मार्च को सुनवाई करेगी।