यूक्रेन-रूस तनाव के बीच यूक्रेन में अमेरिकी सैन्य अभियानों को बनाए रखने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन को रूस में साइबर हमले किए जाने का विकल्प दिया गया था। बाइडन को सुझाव देने वाली कमेटी से जुड़े नजदीकी लोगों ने ये जानकारी दी।
अमेरिका में एनबीसी न्यूज ने सुझाव समीति के नजदीकी लोगों के हवाले से कहा कि रूस की क्षमता को कमजोर करने के लिए बाइडन को सुझाव दिया गया था कि रूस पर साइबर हमला किया जाए।
वहीं, बाइडन को दिए विकल्पों में रूस की इंटरनेट सेवाओं को बाधित करना, वहां की बिजली सप्लाई को बंद करना, रेल कनेक्विटी को रोकना जैसे सुझाव शामिल थे। इन विकल्पों की मदद से अमेरिका को यूक्रेन में अपने सैन्य अभियानों को चलाने में मदद मिलती व रूसी सेना की आपूर्ति क्षमता को कमजोर किया जा सकता है। हालांकि सूत्रों ने कहा कि अभी बाइडन ने इस सुझावों पर कोई निर्णय नहीं लिया है।
हमले के नतीजे भुगतेंगे पुतिन, यूक्रेन संकट पर बोले बाइडेन
रूस ने यूक्रेन पर हमला किया है। इस हमले के बाद कई सैनिकों और नागरिकों की मौत हो चुकी है। इसी बीच अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने रूस के राष्ट्रपति को चेतावनी दी और कहा कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने युद्ध को चुना है और अब वह इसका परिणाम भुगतेंगे। हम G-7 देश मिलकर रूस को जवाब देंगे। VTB सहित रूस के 4 और बैंकों पर प्रतिबंध लगाए जाएंगे। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने यूक्रेन पर रूसी हमले को एक पूर्व नियोजित हमला करार देते हुए कहा है कि हफ्तों से हम चेतावनी दे रहे हैं कि ऐसा होगा। हमने जो भवष्यिवाणी की थी, ठीक वैसा ही हुआ।
भारत से भी विचार-विमर्श करेंगे बाइडेन
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने गुरुवार को कहा कि रूस के सैन्य अभियान के बाद यूक्रेन संकट पर अमेरिका भारत के साथ विचार-विमर्श करेगा। यूक्रेन संकट पर व्हाइट हाउस में संवाददाता सम्मेलन के दौरान बाइडेन ने संवाददाताओं से कहा, ‘हम भारत के साथ (यूक्रेनी संकट पर) विचार-विमर्श करने जा रहे हैं। हमने इसे पूरी तरह से सुलझाया नहीं है।’ वह इस सवाल का जवाब दे रहे थे कि क्या भारत रूसी आक्रमण पर अमेरिका के साथ पूरी तरह से जुड़ा हुआ है।