गौरेला पेंड्रा मरवाही, 25 फरवरी। राज्य की महिलाओं की सुरक्षा के लिए मुख्यमंत्री महोदय द्वारा अभिव्यक्ति ऐप लांच किया गया है। इस ऐप को छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग द्वारा तैयार किया गया है। अभिव्यक्ति ऐप के माध्यम से राज्य की महिलाओं को तत्काल पुलिस सहायता मिलेगी। इसके अलावा इस ऐप के माध्यम से महिलाएं कहीं से भी अपनी शिकायत पुलिस के पास दर्ज करा सकेंगी। यानी अब महिलाओं को थाने जाने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी।

इसके अलावा राज्य की महिलाएं अब अपनी सुरक्षा को लेकर सुझाव भी पुलिस विभाग तक पहुंचा सकेंगी। पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल के निर्देशन मे नोडल अधिकारी अर्चना झा के मार्गदर्शन में महिला सेल प्रभारी निरीक्षक लता चौरे महिला प्रधान आरक्षक सत्या बिसेन की टीम द्वारा जिले में अभिव्यक्ति ऐप का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।

इसी कड़ी में महिला सेल जीपीएम की टीम द्वारा हाई स्कूल बचरवार, कुड़कई, सरकारी पारा पेंड्रा फिजिकल कालेज पेंड्रा एवं माधव राव सप्रे कॉलेज में लगे एनएसएस कैंप में अभिव्यक्ति ऐप का प्रचार-प्रसार कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस ऐप के इस्तेमाल के लिए सबसे पहले महिलाओ को अपने *मोबाईल फोन में प्ले-स्टोर से अभिव्यक्ति ऐप डाउनलोड करना है, जिसमें उन्हें साईन इन करना है। अपना मोबाईल नंबर डालना है, तत्पश्चात ओटीपी आयेगा, उसे ऐप में डालना है। केवायसी अपडेट करना है, जिसके बाद महिलाएं कभी भी इस ऐप के माध्यम से अपनी शिकायत अपलोड कर तुरंत पुलिस की सहायता प्राप्त कर सकती है।

कार्यक्रम मे कालेज की छात्राओं ने भी इस ऐप के संबंध में प्रश्न पूछ कर अपनी जिज्ञासाओ का भी समाधान किया।