
रिपोर्ट : रवि गोस्वामी सीतापुर सरगुजा
सरगुजा – UP चुनाव में छत्तीसगढ़ के खाद्य मंत्री अमरजीत भगत जी के निर्देश पर, जिला अध्यक्ष लक्ष्मी गुप्ता पिछड़ा वर्ग कांग्रेस की टीम के द्वारा, कांग्रेस के प्रत्याशी श्री कमलेश ओझा जी के लिए, राबर्ट्सगंज के नवीन वेजिटेबल एवं फ्रुट मार्केट में मन्डी के उपाध्यक्ष सल्लु सोनकर एवं उनकी पूरी टीम के साथ सभी व्यापारी बंधुओं के साथ मीटिंग करते हुए वोट मांगा गया, एवं पुरे मंडी का विजीट किया गया,

जिला अध्यक्ष लक्ष्मी गुप्ता जी ने, मंडी के उपाध्यक्ष श्री सल्लु सोनकर जी का खाद्य मंत्री माननीय अमरजीत भगत जी से फोन पर बात कराया, सल्लु सोनकर जी ने मंत्री जी से वादा किया कि इस बार हम सभी व्यापारी एवं हजारों किसान भाई, मंत्री जी से काफी प्रभावित हैं, और हम सभी अपना वोट कांग्रेस को देंगे। इस पुरे कैम्पेन में, जिला अध्यक्ष लक्ष्मी गुप्ता जी के साथ, प्रदेश सचिव कमल कांत साहू, जिला महामंत्री कोरिया बिहारी लाल राजवाड़े जी, वरिष्ठ कांग्रेसी जनक लाल गुप्ता जी, व्लाक अध्यक्ष ईश्वर सोनी जी, जिला सचिव राजु गुप्ता जी, जिला सचिव अवधेश साहू जी उपस्थित थे।