
मामला जिला झांसी के तहसील गरौठा में चल रहे खरवांच घाट का है जहां से अवैध रूप से एवं ओवरलोड डंपर ट्रक धड़ल्ले से दौड़ रहे हैं जिनके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं परंतु फिर भी शासन प्रशासन चिर निद्रा में सोया हुआ है खरवांच घाट से गरौठा तक ककरवई थाना क्षेत्र एवं गरौठा कोतवाली क्षेत्र पड़ता है परंतु अभी तक किसी भी पुलिस कर्मचारियों की नजर इन ओवरलोड ट्रकों पर नहीं पड़ पाई या चुनाव में व्यस्त हैं अथवा सिस्टम का खेल है!सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के पश्चात आज एक ओवर लोड डंपर को कोतवाली गरौठा में पकड़ कर लाया गया जिसे चंद मिनटों में ही छोड़ दिया गया अब इसको राजनैतिक दबाव या सिस्टम का खेल कहा जाए हालांकि ओवरलोड डंपर के पकड़ने के पश्चात ओवरलोड डंपर के आसपास सत्ताधारी दल के कुछ नेता नजर आए जिससे स्पष्ट हो रहा है कि इसमें कहीं ना कहीं उनका भी सहयोग है जब इस संबंध में उपजिलाधिकारी गरौठा से जानकारी चाहिए तो उन्होंने कैमरे के सामने कुछ भी कहने से मना कर दिया तथा ऑफ कैमरे कहा कि इसका जवाब आप कोतवाली प्रभारी निरीक्षक से मांगिए !तत्पश्चात पुलिस क्षेत्राधिकारी गरौठा से इस संबंध में जानकारी चाही तो उन्होंने बताया कि वह वीआईपी चुनाव ड्यूटी में बाहर है जहां एक और उच्च अधिकारी चुनाव ड्यूटी में व्यस्त हैं वही इस मौके का खनन माफिया मौके का पूरा पूरा फायदा उठाने से नही चूक रहे है एवंअवैध तरीके से दिन-रात खनन करने में मस्त है!झाँसी से ब्यूरो रिपोर्ट सतेंद्र कुमार