सूरज साहू
मुंगेली, 2 मार्च। जिला मुंगेली शैक्षणिक संस्थानों के परिसर से 100 मीटर की परिधि में पान गुटखा सिगरेट तंबाकू पान मसाला आदि बेचना अब महंगा पड़ सकता है, ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश कलेक्टर ने अधिकारियों को दिए हैं।
कलेक्ट्रेट स्थित मनियारी सभाकक्ष में राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक हुई। इसमें कलेक्टर अजीत वसंत ने सिगरेट एवं अन्य तंबाकू उत्पाद अधिनियम (कोटपा एक्ट 2003) के प्रावधानों के उल्लंघन पर की गई कार्यवाही के संबंध में जानकारी प्राप्त की ,उन्होंने प्रवर्तन दल का गठन कर ऐसे छोटे बड़े व्यापारियों पर चालान एवं विधिक कार्रवाई करने के निर्देश सभी अनुविभागों के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को दिए बैठक में संयुक्त कलेक्टर तीर्थराज अग्रवाल जिला पंचायत के सीईओ डीएस राजपूत, डिईओ सतीश पांडे, पथरिया और लोरमी के एसडीएम राजस्व अधिकारी सहित जिला स्तरीय समन्वयक समिति के सदस्य मौजूद थे।