धर्मजयगढ़, कूड़ेकेला, 2 मार्च। रायगढ़ जिले के छाल थाना क्षेत्र के जोगड़ा गांव की पिछले तीन महीने से गायब युवती इंद्रा की लाश मिलने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। छाल थाना क्षेत्र के कुड़ेकेला गांव के जंगल में युवती की हत्या कर शव दफना दिया गया था। इस संवेदनशील मामले को सुलझाने में पुलिस को कामयाबी मिली है। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी शव को दफनाए जाने वाली जगह पर पहुंच गए हैं और नियमानुसार शव को बाहर निकालने की प्रक्रिया जारी है। मृतिका के परिजनों व आरोपी युवक के बीच आरोप प्रत्यारोपों के नाटकीय घटनाक्रम के बाद आखिरकार इस संवेदनशील मामले की तह तक पहुंचने में पुलिस को सफलता मिली।
हाल ही में आरोपी युवक नेतराम ने युवती के बारे में अनभिज्ञता जाहिर करते हुए अपनी सफाई पेश की थी। फिलहाल हत्या के पीछे के स्पष्ट कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। बता दें कि जोगड़ा निवासी 21 वर्षीय युवती कुड़ेकेला निवासी अपने साथी युवक नेतराम के साथ जाने के बाद पिछले तीन महीने से गायब थी। जिसके संबंध में पुलिस विवेचना जारी थी। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इस संवेदनशील मामले की जांच के दौरान पुलिस को कुड़े केला जंगल में एक चप्पल के मिलने की सूचना मिली। पुलिस के द्वारा युवती के परिजनों से चप्पल की शिनाख्ती कराए जाने के बाद पुलिस ने मामले में अपनी जांच तेज की और कड़ी पूछताछ में आरोपी युवक नेतराम राठिया ने अपना गुनाह कबूल किया।