जगदलपुर, 03 मार्च । छत्तीसगढ़ के शहीद महेंद्र कर्मा विश्वविद्यालय में तृतीय दीक्षांत समारोह पांच मार्च को आयोजित किया जाएगा। इस समारोह में दो सत्र के 95 छात्रों को स्वर्ण पदक प्रदान किए जाएंगे।
समारोह की मुख्य अतिथि राज्यपाल अनुसुइया उइकी होंगी। मुख्य वक्ता के रूप में पटना विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति अरुण कुमार सिन्हा मौजूद रहेंगे। विशिष्ट अतिथि के तौर पर उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल, आबकारी मंत्री कवासी लखमा, सांसद बस्तर दीपक बैज, सांसद कांकेर मोहन मंडावी, विधायक व संसदीय सचिव रेखचंद जैन, विधानसभा उपाध्यक्ष मनोज मंडावी, बस्तर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष व विधायक लखेश्वर बघेल व महापौर सफीरा साहू शामिल होंगे।
कुलपति प्रो एसके सिंह, कुलसचिव डा विनोद कुमार पाठक ने पत्रकारों को बताया कि कोविड काल के चलते संस्थान द्वारा दो वर्ष तक दीक्षांत समारोह आयोजित नहीं किया जा सका था। समारोह में राज्यपाल की मौजूदगी में वर्ष 20-21 के 95 छात्रों को गोल्ड मेडल दिए जाएंगे। इनमें से पांच दानदाताओं द्वारा प्रदत्त किये जायेंगे।
उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय में पूर्व में 43 हजार छात्र थे, अब इनकी संख्या बढ़कर 83 हजार हो गई है। वहीं पूर्व में विश्वविद्यालय के अधीन 37 कालेज थे, अब इनकी संख्या 44 हो गई है। विश्वविद्यालय मे लगातार आधारभूत सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है। एमसीए, एमबीए व बीएड कक्षाओं के लिए नवीन भवन बनाए गए हैं। साथ ही ब्वायज व गर्ल्स हास्टल भी निर्मित किया जा रहा है। इसके अलावा 21 बीएचके युक्त ट्रांजिट हास्टल, गेस्ट हाउस व काफी हाउस का निर्माण प्रस्तावित है।
बस्तर को भविष्य में शिक्षा का हब बनाने के ध्येय से 16 नए विभाग खोले जाने का प्रस्ताव भी सरकार को दिया गया है। वर्तमान में पत्रकारिता का डप्लोमा कोर्स भी संचालित किया जा रहा है। जल्द ही टूरिज्म एंड होटल मैनेजमेंट का डिप्लोमा कोर्स भी आरंभ किया जाने वाला है। विश्वविद्यालय को विश्वविद्यालय को सेट्रल यूनिवर्सिटी के समानांतर पहुंचाने के लिए भविष्य में परिसर में मल्टी यूटिलिटी सेंटर खोलने की योजना हैं, जिसमें अस्पताल, बैंक व डाकघर की सुविधा रहेगी। रोजगार को प्रोत्साहन देने के लिए बादल अकादमी से अनुबंध किया जाएगा। पत्रवार्ता के दौरान एक सवाल के जवाब में कुलपति ने बताया कि पर्चा लीक का मामला दुर्भाग्यजनक है। प्रक्रियानुसार जांच कार्रवाई की गई है। कार्यपरिषद की बैठक में अंतिम निर्णय लिया जाएगा।
स्व सुशांत कुमार तिवारी सोनू स्मृति स्वर्ण पदक एलएलबी सेमेस्टर, स्व समीर कुमार राय स्मृति , स्व बाबू राम गुप्ता स्मृति, स्व संदीप तिवारी स्मृति व लाल डोंगर सिंह स्मृति इन दानदाताओं के नाम पर स्वर्ण पदक दिए जाएंगे।
विश्वविद्यालय प्रशासनिक भवन से शोभायात्रा दीक्षांत स्थल के लिए प्रस्थान करेगी। कुल गीत, राष्ट्गान, राज्य गीत, दीप प्रज्लवलन व माल्यापर्ण, मंचस्थ अतिथियों का स्वागत, कुलसचिव द्वारा स्वर्णपदक के चयनित छात्रों का प्रस्तुतिकरण, कुलपति का भाषण, विशिष्ट अतिथि का उद्बोधन, मुख्य वक्ता का दीक्षांत भाषण, कुलाधिपति का अध्यक्षीय उदबोधन, कुलसचिव द्वारा आभार ज्ञापन।