
झांसी की मऊरानीपुर तहसील में माफिया खुलेआम अवैध खनन कर रहे हैं। इसके बाबजूद प्रशासनिक अधिकारी धृतराष्ट्र रूपी रवैया अपनाए हुए हैं। उन पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। उधर, तहसील क्षेत्र में कई जगहों पर लंबे समय से अवैध खनन किया जा रहा है, जिसमें तहसील क्षेत्र के और मप्र की सीमा से सटे ग्राम नवादा भी शामिल है।वहीं, सूत्रों की माने तो नवादा में हो रहे अवैध खनन का खेल किसी से छुपा नहीं है।

स्थानीय प्रशासन से लेकर जिले में बैठे खनन विभाग की मिलीभगत साफ देखी जा सकती है। इसमें अधिकारियों के अलावा सफेदपोश भी शामिल हैं। इसके अलावा मौरंग घाटों पर इनके गुर्गे भी बिना किसी बात पर हड़काते नज़र आते हैं ।प्रशासन माफियाओं पर किसी प्रकार का अंकुश नहीं लगा पा रहा है। बालू माफिया अपनी गुंडई के दम पर और सफेद पोशनेताओं से मिलकर पूरे इलाके को कब्जे में कर रखा है। खकौरा घाट में मोरम खनन के ओवरलोड ट्रक निकलने के कारण भंडरा तक की सड़क का बुरा हाल हो गया है ।झांसी से ब्यूरो रिपोर्ट सत्येंद्र कुमार