रवि गोस्वामी
सरगुजा, 4 मार्च। सीतापुर अंतर्गत ग्राम पंचायत बेलजोरा में, श्री उदयनारायण ओझा जी प्रधानपाठक मा.शा. छत्रीकोना संकुल बेलजोरा का दिनांक 02,03,2022 को सेवानिवृत्ति पश्चात संकुल बेलजोरा के शिक्षकों द्वारा हाई स्कूल बेलजोरा में विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें आदरणीय श्री मिथिलेश सिहं सेंगर जी बीईओ सीतापुर श्री महेश सोनी जी एबीईओ सीतापुर, श्री प्रेम कुमार गुप्ता जी की गरिमामय उपस्थिति रही।बी ई ओ श्री सेंगर जी ने उपस्थित शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि आप लोग श्री उदय ओझा जी से प्रेरणा लेवें जिन्होंने पूरी ईमानदारी व लगन के साथ समय पर शाला में उपस्थित होकर बच्चों को शिक्षा दी। इनकी पूरी सेवाअवधि भी बेदाग रही।सभा को संकुल प्राचार्य श्रीमती सुमनबाला,एबीईओ श्री महेश सोनी,श्री दिनेश पांडेय व प्रेम गुप्ता ने भी संबोधित किया।

कार्यक्रम में BEO , abeo,BPO सर ने श्री उदयनारायण ओझा जी को पुष्पगुच्छ, साल,श्रीफल देकर सम्मानित किया।इस अवसर पर श्री उदयनारायण ओझा जी के अभिनव प्रयास से कोरोना जैसी राष्ट्रीय आपदा के समय अपने स्कूल मा. शाला क्षत्रीकोना संकुल बेलजोरा में प्रधानमंत्री राहत कोष में सहयोग राशि एकत्र करने व इसके माध्यम से बच्चों व ग्रामीणों में बचत के साथ-साथ राष्ट्रवाद की भावना जागृत करने के उद्देश्य से बच्चों,शिक्षकों व आगन्तुक अतिथियो से कुल एकत्र की गई 1170 रुपये की राशि प्रधानमंत्री राहत कोष में जमा करने के लिए सीतापुर के विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री मिथिलेश सिंह सेंगर जी को नगद सौपी गई। हाई स्कूल बेलजोरा के भी शिक्षकों ने साल श्रीफल भेंट किये।संकुल धरमपुर से श्री दिनेश पांडेय जी व श्री आसन चौहान संकुल ने भी साल,डायरी व पेन एवं संकुल रजपुरी से उमेश मिश्र सी ए सी ने भी डायरी पेन भेट किये।इसके अलावा भी कई प्रधानपाठकों व शिक्षको ने भी अपनी ओर से श्री ओझा जी को उपहार भेंट किये।कार्यक्रम का संचालन शारदा साव व अंत मे आमन्त्रित अतिथियों व शिक्षकों का आभार प्रदर्शन शरद कुमार वर्मा सी ए सी बेल जोरा के द्वारा किया गया।आज के कार्यक्रम में रंजन सोनी,मंगल साय, अनिरुद्ध गुप्ता,असफाक खान,मोतीलाल महाराणा,मुकेश गुप्ता,डिवीजन तिर्की,सोमारू राम,हरकसाय चौहान,खीर पटेल,सुमन मिंज,आदि संकुल बेलजोरा व संकुल धरमपुर के शिक्षक/शिक्षिका उपस्थित थे।