
लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद आज शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में राजभवन में राज्पाल आनंदीबेन पटेल से मुलाकात की है। इसके बाद अपना पहला कार्यकाल खत्म होने पर मुख्यमंत्री ने राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया है
। बता दें, इस चुनाव में योगी आदित्यनाथ गोरखपुर सीट से विधानसभा चुनाव जीते हैं और लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं।इस बीच खबर आ रही है कि वे होली से पहले ही अगले मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ले सकते हैं।
है कि योगी आदित्यनाथ होली से पहले मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। सूत्रों के अनुसार, उनका शपथ ग्रहण समारोह 14 या 15 मार्च को होने की संभावना है।