
सीतापुर सरगुजा,
रिपोर्ट रवि गोस्वामी सीतापुर सरगुजा,
सरगुजा/सीतापुर भाजपा की ऐतिहासिक जीत पर भाजपाइयों ने जमकर नारेबाजी करते हुए जश्न मनाया, इस अवसर पर भाजपाइयों ने जय स्तंभ चौक,शहीद भगत सिंह चौक,नया बस स्टैंड सीतापुर में जमकर आतिशबाजी की एवं एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर बधाई देते हुए रैली निकाली गई।

इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष श्रवण दास, प्रभात खलको, रोशन गुप्ता, राजकुमार गुप्ता,भोला मिंज,नीरु मिस्त्री, संगीता कंसारी, स्नेहलता गुप्ता, अनिल दास, सुर्य प्रकाश मिस्त्री,इलु गुप्ता,रिंकु जायसवाल, दिलिप गुप्ता,विजय कामरेड,समेत सभी भाजपाइयों काफी संख्या में उपस्थित थे।
