
रिपोर्ट-रवि गोस्वामी सीतापुर सरगुजा,
सरगुजा– प्रदेश की भुपेश सरकार द्वारा पुरानी पेंशन बहाली किए जाने से, उत्साहित छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन ने क्षेत्रीय विधायक एवं प्रदेश के कद्दावर खाद्य मंत्री अमरजीत भगत जी का जोरदार स्वागत किया गया। विधायक निवास में आयोजित स्वागत समारोह में टीचर्स एसोसिएशन ने पुरानी पेंशन बहाली के लिए मुख्यमंत्री भुपेश बघेल एवं क्षेत्रीय विधायक एवं खाद्य मंत्री अमरजीत भगत जी को फुल मालाओं से लाद दिया गया। इस संबंध में टीचर्स एसोसिएशन के ब्लाक अध्यक्ष सुशील मिश्रा ने बताया कि भुपेश बघेल ने हमारी वर्षों पुरानी मांग पर सहानुभूति विचार करते हुए पुरानी पेंशन बहाली करके लाखों अधिकारी कर्मचारी एवं शिक्षकों के चेहरे पर रौनक लौटा दी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार से भविष्य में भी यही उम्मीद है कि, वो हमारी अन्य समस्याओं पर इसी तरह गंभीरता से विचार कर उसे पुरा करेंगे। इस अवसर पर ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष तिलक बेहरा, मंत्री प्रतिनिधि संदिप गुप्ता, बदरुद्दीन इराक़ी,नपं अध्यक्ष प्रेम दान कुजुर, उपाध्यक्ष परमेश्वर गुप्ता, धर्मलाल अग्रवाल, अशोक अग्रवाल,बिगन राम, पार्षद अंकुर दास समेत कांग्रेस एवं टीचर्स एसोसिएशन के पदाधिकारी, सदस्य एवं शिक्षक शिक्षिकाओं उपस्थित थे।