कोरबा, 13 मार्च। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नालसा एवं छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोरबा द्वारा जिला एवं तहसील स्तर पर दिनांक 12 मार्च 2022 को सभी मामलों से संबंधित नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया जिसमें न्यायालय में कुल 5600 प्रकरण रखे गए थे लंबित प्रकरण 3188 एवं लिटिगेशन के 2412 प्रकरण थे 2164 लंबित प्रकरण तथा 86 प्री लिटिगेशन प्रकरण कुल 2250 प्रकरण का निराकरण नेशनल लोक अदालत में समझौते के आधार पर हुआ।
बी पी बर्मा जिला एवं सत्र न्यायाधीश अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोरबा के आतिथ्य में एवं शीतल निकुंज सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण विशिष्ट अतिथि बी राम प्रधान न्यायाधीश कुटुंब न्यायालय अध्यक्ष जिला अधिवक्ता संघ अपर सत्र न्यायाधीश कुमारी संघपुष्पा भतपहरी, बंदना बर्मा मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कोरबा अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट आर एस पठारे हरीश चंद्र मिश्र व्यवहार न्यायाधीश वर्ग एक बृजेश राय व्यवहार न्यायाधीश वर्ग 1,अंजली सिंह चतुर्थ व्यवहार न्यायाधीश वर्ग 2, बीके शुक्ला सदस्य छग राज्य विधिक परिषद बिलासपुर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम में उपस्थित थे।
आयोजित इस नेशनल लोक अदालत के ऑनलाइन माध्यम से हाइब्रिड नेशनल लोक अदालत से वृद्ध प्रार्थी को घर बैठे मिला न्याय, 13 साल से चल रहे बिक्री निष्पादन विवाद संबंधी विवाद प्रकरण का हुआ निष्पक्ष निपटारा, बेसहारा परिवार का सहारा सुखद संयुक्त परिवार का समर्पण, रायपुर जेल में निरूद्ध बंदी का ऑनलाइन माध्यम से हुआ प्रकरण का निराकरण लोक अदालत के माध्यम से निराकृत किए गए।