जगदलपुर, 14 मार्च। भाजपा प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी अपने 3 दिवसीय दौरे पर बस्तर पहुंचीं हैं..आज दोपहर नियमित विमान से हैदराबाद से सीधे जगदलपुर एयरपोर्ट पहुंची.. जंहा कई भाजपाई में उनका स्वागत किया..अपने 3 दिवसीय दौरे तूको लेकर डी पुरंदेश्वरी ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि यह उनका दूसरा बस्तर प्रवास हैं और जो जिले छूट गए थे वंहा जाकर कार्य कर्ताओं के साथ बैठक लेंगी…और संगठन को मजबूत करने के साथ साथ कार्य कर्ताओं में 2023 में होने वाले चुनाव में एकजुटता लाना…

साथ ही उन्होंने कहा हैं कि 4 राज्यों में मिली जीत के बाद अब पूरा फोकस छत्तीसगढ़ पर रहेगा और प्रदेश की नाकामियों को जनता तक ले जाया जाएगा..और छत्तीसगढ़ में मजबूती के साथ चुनाव लड़कर जीत हासिल की जाएगी…वहीं डी पुरंदेश्वरी ने कहा कि सुकमा,नारायणपुर, बीजापुर के साथ साथ बस्तर में कार्यकर्ताओं की बैठक लेगी।