अरमान रज़ा
अम्बिकापुर, 14 मार्च। एनएसयूआई द्वारा संत गहीरा गुरु विश्वविद्यालय के कुलसचिव को सेमेस्टर परीक्षा की उत्तरपुस्तिका जमा करने आखरी तिथि बढ़ाने हेतु ज्ञापन सौंपा गया। एनएसयूआई ने यह मांग की है की सेमेस्टर परीक्षा की उत्तरपुस्तिका जमा करने की आखरी तारीख 16मार्च रखी थी । परीक्षा 11मार्च से शुरू हुई है सिर्फ 4दिन की अवधि छात्रों को दी गई है जो काफी नही है इतने कम समय में पूरा विषय का पेपर लिखना काफी मुश्किल है जिससे छात्रों को काफी दिक्कत हो रही है खास कर ग्रामीण अंचल के छात्रों को संगठन पूर्व प्रदेश महासचिव आतीफ रजा में बताया की छात्रों ने लगातार फोन एवं व्हाट्सएप के माध्यम से हमसे मदद की मांग की है और एनएसयूआई संगठन सदेव छात्र हित के लिए खड़ा है।
इसी संबंध में आज हम कुलसचिव महोदय से मांग की है की परीक्षा की उत्तरपुस्तिका जमा करने की तिथि को 3 दिन और बढ़ाया जाए जिससे छात्रों को सहूलियत मिल सके और कोई भी छात्रा परीक्षा देने से वंचित न रह सके संगठन के छात्र नेता परमवेशर भगत ने बताया की कुलशीव महोदय ने हमारी मांग को मान लिया है और परीक्षा की उत्तरपुस्तिका जमा करने की तिथि को बढ़ा दिया जो की अब 19मार्च तक हो गई यह फैसला छात्र हित के लिए बहुत अच्छा फैसला हैं एवं सेमेस्टर परीक्षा देने वाले सभी छात्रों में काफी खुशी है।
ज्ञापन को पूर्व प्रदेश महासचिव आतीफ रजा के नेतृत्व में सौंपा गया जिसमे मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष आरजीएसएसयू परमेश्वर भगत , जिला सचिव NSUI साकेत केडिया ,दीपेश धर कार्यकारणी जिलाध्यक्ष,युवा इंटक,सतीश घोष,जिलाध्यक्ष,युवा इंटक INTUC,जय प्रकाश यादव जिला महासचिव,प्रीति चक्रधारी,योगिता,हंस लाल सिदार,सत्यम कुशवाह,अरुण कुमार यादव,जया जयसवाल,मंजू नाविक आदि उपस्थित थे!!