
Smart TV Offers: अमेजन पर चल रहे TV FEST में कई पॉपुलर ब्रांड्स के स्मार्ट टीवी बेहद कम कीमत में मिल रहे हैं. आपकी सुविधा के लिए ऐसे स्मार्ट टीवी की लिस्ट तैयार की है, जिन्हें सेल के दौरान आधी से भी कम कीमत में खरीदा जा सकता है. लिस्ट में हमने 24 से 55 इंच तक के मॉडल शामिल किए हैं.
इस टीवी की एमआरपी ₹42,999 है लेकिन अमेजन पर इसे 57% छूट के साथ सिर्फ ₹18,500 में खरीदा जा सकता है, यानी पूरे ₹24,499 की बचत. टीवी में 43 इंच का डिस्प्ले, नेटफ्लिक्स-प्राइम वीडियो समेत कई ऐप्स का सपोर्ट, ढेर सारे कनेक्टिविटी ऑप्शन, 20W का साउंड आउटपुट, वॉयस असिस्टेंट सपोर्ट मिल जाता है.
इस टीवी की एमआरपी ₹30,000 है लेकिन अमेजन पर इसे 53% छूट के साथ सिर्फ ₹13,990 में खरीदा जा सकता है, यानी पूरे ₹16,010 की बचत. टीवी में 60Hz के रिफ्रेश रेट के साथ 39 इंच का डिस्प्ले है. कंपनी का दावा है कि ये A+ ग्रेड पैनल है, जो वन ईयर जीरो डॉट एश्योरेंस के साथ आता है. टीवी में कई सारे कनेक्टिविटी ऑप्शन मिल जाते हैं.
इस टीवी की एमआरपी ₹26,990 है लेकिन अमेजन पर इसे 56% छूट के साथ सिर्फ ₹11,990 में खरीदा जा सकता है, यानी पूरे ₹15,000 की बचत. टीवी एंड्रॉइड ओएस पर काम करता है और इसमें 20W का साउंट आउटपुट मिल जाता है. इसके अलावा टीवी में मैजिक कनेक्ट फीचर, इन-बिल्ट वाई-फाई, स्क्रीन मिररिंग और नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो, डिज्नी+हॉटस्टार जैसे ऐप्स का सपोर्ट मिल जाता है. इसे आवाज से भी कंट्रोल किया जा सकता है.
टीवी की एमआरपी ₹15,999 है लेकिन अमेजन पर इसे 56% छूट के साथ सिर्फ ₹6,999 में खरीदा जा सकता है, यानी पूरे ₹9,000 कम में. टीवी में 60Hz के रिफ्रेश रेट के साथ 24 इंच का डिस्प्ले, 20W का साउंड आउटपुट और कई सारे कनेक्टिविटी ऑप्शन मिल जाते हैं. कंपनी टीवी के साथ 1 साल की स्टैंडर्ड वारंटी भी दे रही है.