
कोरबा :- कोरबा विकासखण्ड के ग्राम पंचायत अजगर बहार क्लस्टर में सरकार तुंहर द्वार के अंतर्गत जिला स्तरीय वृहद समाधान शिविर का आयोजित किया गया इस शिविर में 19 ग्राम पंचायत के ग्रामीण शामिल रहे , राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान के अंतर्गत कार्यरत कैडर एफ एल सी आर पी , पी आर पी , पे प्वाइंट , बैंक सखी , बैंक मित्र को डी पी एम चिराग ठक्कर के द्वारा किट बैग टी शर्ट का वितरण किया गया एवं कलेक्टर रानू साहू मेडम द्वारा पाँच समूह को आर एफ की पचहत्तर हजार रुपये राशि की चेक सी आर पी टीम (pvtgs) को टेबलेट और अभिलाषा महिला क्लस्टर संगठन को सी आई एफ की राशि अठारह लाख साठ हजार रुपये का चेक वितरण किया गया , शिविर में समूह से उत्पादित मशरूम , साबून , बम्बू क्राप्ट, राइस पापड़ , हर्बल गुलाल , ठेठरी, खुर्मी , व्यंजन स्टॉल लगाया गया था ,

समाधान शिविर में जिलादंडाधिकारी कलेक्टर रानू साहू जिला पंचायत के सीईओ नूतन कंवर, एन आर एल एम टीम, एसडीएम कोरबा हरिशंकर पैकरा, जनपद पंचायत कोरबा सीईओ जी. के. मिश्रा सहित जनप्रतिनिधि हरिश परसाई, आस-पास पंचायतों के सरपंच गण, ग्राम पंचायतों के नागरिक गण एवं सभी विभागों के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।
