
पुलिस अधीक्षक कोरबा के द्वारा जिले में त्योहारी व्यवस्थाओं के मद्देनजर शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु शहर के निगरानी गुंडा बदमाशों पर सतत निगरानी रखने हेतु थाना चौकियों को निर्देशित किया गया था आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नगर पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में निरीक्षक रामेंद्र सिंह के नेतृत्व में शहर के गुंडा निगरानी बदमाशों की चेकिंग करने हेतु रवाना किया गया था विश्वस्त मुखबिर से सूचना मिली चार अज्ञात व्यक्ति एक होंडा कार सीजी 18 सी ई 9340 में बाहर से आए हैं जिनके पास देसी कट्टा और बड़ा बंदूक जैसे हथियार हैं जो इतवारी बाजार कोरबा के सत्कार होटल में ठहरे हुए हैं की सूचना पर गठित टीम हमराह स्टाफ के साथ रामेंद्र सिंह थाना प्रभारी कोतवाली सत्कार होटल के रूम नंबर 302 मे निरीक्षण करते दौरान चार लड़के उपस्थित मिले।
संदिग्ध व्यक्तियों जिनका नाम पता पूछने पर अपना नाम ( 1 ) फैज खान पिता मोह मुस्ताक खान खरसिया रायगढ़ ( 2) योगेश पैकरा पिता श्याम सिंह पैकरा जीएडी रोड रायगढ़ ( 3 )विशेष दुबे उर्फ विश्व पिता प्रशांत दुबे शांति नगर बिलासपुर ( 4 ) मुल्क राज उर्फ अमित राज नेताम पिता भवरलाल नेताम पुरानी बस्ती कोरबा बताएं जिनका कोरबा आने रुकने का कारण पूछने पर संदिग्ध बात व्यवहार करने लगे जिस पर तलाशी लेने पर कमरे की तलाशी के दौरान बेड के गद्दे के नीचे एक देसी कट्टा तथा कार की तलाशी लेने पर एक एयर गन जैसा हथियार मिला जिनके पास वैध दस्तावेज नहीं होने पर आरोपीगणों का कृत्य धारा 25 आर्म्स एक्ट का अपराध घटित करना पाए जाने से आरोपी गणों के खिलाफ अपराध धारा सदर कायम कर आरोपी गणों को विभिन्न रूप से गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल दाखिला कराया गया।
संपूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक रामेंद्र सिंह थाना प्रभारी कोतवाली उप निरीक्षक ललन कुमार पटेल आरक्षक पुनाराम सिन्हा संतोष तिवारी आलोक टोप्पो, जयप्रकाश यादव ,सुशील यादव ,वीरेंद्र सोनी ,अजय यादव ,चंद्रकांत गुप्ता की सराहनीय भूमिका रही।